हाथ भी काले हो जाते हैं,
पर सोने के सौदे में
हाथ सोने के कहां हो पाते हैं,
मगर समाज सेवा वह धंधा है
जिसमें आदमी ही सोने के हो जाते हैं।
----------
किसी ने सच कहा है कि
बेईमानी किये बिना
कोई अमीर नहीं बन सकता,
पर आजकल हर जगह चमक रहे अमीर
उनकी बेईमानी का जिक्र भी
कोई नहीं करता,
किसे दें दोष
झूठी अमीरी की तारीफें
गा रहा है पूरा ज़माना
बेईमानी से
इसलिये अब किसी का जमीर नहीं डरता।
-------------
संकलक एवं संपादक-दीपक भारतदीप,Gwalior
http://rajlekh.blogspot.com
------------------------------
यह पाठ मूल रूप से इस ब्लाग‘दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका’ पर लिखा गया है। अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.शब्दलेख सारथि
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
No comments:
Post a Comment