प्लास्टिक की तलवारों से
प्रायोजित जंग को देखकर
कभी असली होने का वहम मत करना।
चाहे किसी योद्धा के पेट में
बंधी थैली से
खून बहता दिखे,
उसके असली होने पर
कोई कितने भी शब्द लिखे,
पर्दे पर दिखें या सड़क पर सजें
अफसानों को हकीकत समझ कर
कभी नहीं डरना।
---------
अपने इरादों पर
चले ज़माना तो अफसोस क्यों करते।
यहां तो खरीद कर बाजार से सपने
लोग उसी पर ही मरते,
उधार पर लेकर दूसरे के ख्याल को
अपनी सोच बनाकर चले रहे सभी
अपनी अक्ल को तोलने में डरते।
कवि, लेखक और संपादक-दीपक भारतदीप,Gwalior
http://dpkraj.blogspot.com
यह आलेख/हिंदी शायरी मूल रूप से इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान-पत्रिका’पर लिखी गयी है। इसके अन्य कहीं प्रकाशन के लिये अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की हिंदी पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.अनंत शब्दयोग
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
6 years ago
2 comments:
दीपक जी,दूसरी वाली बहुत जोरदार रचना है....अच्छा कटाक्ष किया है.....
बहुत अच्छा ।
अगर आप हिंदी साहित्य की दुर्लभ पुस्तकें जैसे उपन्यास, कहानियां, नाटक मुफ्त डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया किताबघर से डाउनलोड करें । इसका पता है:
http://Kitabghar.tk
Post a Comment