काफिला लुट गया
फिर बनेगा।
यह तूफान
उड़ा ले गया तंबू
फिर तनेगा।
हार या जीत
का चक्र चलता है
खेल जमेगा।
बिखर गया
साथियों का हुजूम
फिर लगेगा।
खुद को धोखा
देने से बचे रहो
रंग जमेगा।
एक बार में
टूट गया ख्वाब
फिर बढ़ेगा।
चिपको मत
अपनी नाकामी से
मन डरेगा ।
मकसद को
जिंदा रखो जरूर
वह जमेगा।
तुम न रहे
कोई दूसरा वीर
जंग लड़ेगा।
............................
यह हिंदी शायरी मूल रूप से इस ब्लाग‘दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान-पत्रिका’पर लिखी गयी है। इसके अन्य कहीं प्रकाशन के लिये अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की हिंदी पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.अनंत शब्दयोग
कवि और संपादक-दीपक भारतदीप
No comments:
Post a Comment