कभी
भारतीय जनमानस के नायक रहे श्रीसंत ने अपने आचरण ने स्वयं को खलनायक के पद पर प्रतिष्ठत
कर लिया है। लोगों की याद्दाश्त कमजोर होती
है पर लेखकों को अपने दिमाग में अनेक यादें संजोकर रखनी पड़ती हैं ताकि कभी उनका उपयोग किया जा सके। 2009 में बीसीसीआई की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में बीस ओवरीय
विश्व कप प्रतियोगिता जीती थी। फाइनल में श्रीसंत ने पाकिस्तान के आखिरी खिलाड़ी मिसबा
उल हक की चार रन के लिये उड़ती जा रही गेंद लपककर मैच जितवा दिया था। गेंद अगर बाहर
जाती तो पाकिस्तान जीत जाता। उस समय तक क्रिकेट
मैचों का बीस ओवरीय प्रारूप भारत में लोकप्रिय नहीं था। इतना ही नहीं भारत में क्रिकेट
खेल की प्रतिष्ठा भी कम होती जा रही थी। उस
कैच ने न केवल बीस ओवरीय प्रारूप को भारत में लोकप्रिय बनाया वरन् क्रिकेट खेल की प्रतिष्ठा
भी वापस दिलवाई। हमारे यहंा लोकप्रियता का
पैमाना लोगों की आंखों में सम्मान से कम उनके खर्च करने वाले पैसों के आधार पर तय की
जाती है। फिल्म का नायक ज्यादा पैसा लेता तो
वह नंबर वन होता है। खिलाड़ी की लोकप्रियता इस आधार पर तय होती है कि उसे प्रदर्शन
पर पैसा कितना मिलता है? खेल की लोकप्रियता इस आधार पर तय होती है कि उस दाव कितना लोग
लगाते हैं!
बहरहाल
श्रीसंत चेहरे से जहां सुंदर थे वहीं उनकी गेंदबाजी भी गजब की थी। पता नहीं लोकप्रियता का मतलब उनकी नज़र मे क्या था? उन्हें पता ही नहंी भारतीय जनमानस में उनकी प्रतिष्ठा कितनी
थी? अगर इसका विचार होता तो वह कभी उन
आरोपों के शिकार नहीं होते जो उन पर लगे हैं।
श्रीसंत का खेल निरंतर गिरता जा रहा था।
फिर वह अनेक बार जब बीसीसीआई की टीम में नहीं दिखते तो हैरानी होती थी। कहा
जाता था कि उनको चोटें परेशान कर रही हैं!
उनके प्रशंसकों को लगता था कि उनके
साथ अन्याय हो रहा है। यह अब पता चला है कि
वह अपनी प्रतिष्ठा का नकदीकरण करने लग गये थे। क्रिकेट में पाने के लिये अब उनके पास
कुछ नहीं था! विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी के
लिये बाकी सारे मैच छोटे हो जाते हैं। श्रीसंत
निरंतर अच्छा खेलते तो उनके लिये कोई उपलब्धि विश्व कप से बड़ी नहीं होती। शायद यही कारण है कि उनके लिये अब धन अधिक महत्वपूर्ण
हो गया होगा। पार्टियों में सुंदरियों के
साथ नाचते हुए उनके फोटो इस बात का प्रमाण है कि उनका लक्ष्य केवल अपनी विश्व कप विजेता की छवि भुनाना भर था। सच बात तो यह है कि एक खिलाड़ी के रूप में अब उनके
सामने अपने अस्तित्व का संकट है पर उनके प्रशंसकों के लिये तो दिल टूटने वाली स्थिति
है। बीस ओवरीय प्रतियोगिता के फायनल में मिसबा उल हक का कैच लेकर उन्होंने जो प्रतिष्ठा
कमाई थी वह इस तरह मिट्टी में मिल जायेगी यह कल्पना कौन कर सकता था?
क्लब
स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में फिक्सिंग होती है यह चर्चा आम रही है। लोग कह रहे हैं कि श्रीसंत की वजह से क्रिकेट कलंकित
हुई है तो थोड़ा आश्चर्यजनक भी लगता है। जो
लोग इस पर सट्टा लगाकर अपनी मूर्खता का प्रदर्शन करते हैं उनके बारे में भी तो कुछ
कहना ही चाहिये। ऐसा दिखाया जा रहा है कि सट्टा
लगाने वाले आम लोग कोई मासूम हों! हैरानी होती है यह सब सुनकर! एक नहीं दस बार यही
प्रचार माध्यम कह चुके हैं कि वहां फिक्सिंग वगैरह होती है। इसके बावजूद क्या लोगों की अक्ल मारी गयी है?
कहा जाता है कि भारत
में क्रिकेट एक धर्म की तरह है! यह केवल कोरी बकवास है। हमने बरसों से क्रिकेट देखी
है। बीसीसीआई को टीम से कभी बहुत लगाव रहा पर अब पता लगा कि वह तो एक निजी संस्था है। फिर भी अनेक बार समय मिलने पर क्रिकेट मैच देखते
हैं। किसी खिलाड़ी के प्रति लगाव होता है तो उसकी सफलता पर खुश होते हैं। किसी खिलाड़ी से लगाव नहीं है तो फिल्म की तरह देखते
हैं। सट्टा लगाकर स्वयं खिलाड़ी बनेंगे तो फिर
खेल का मजा क्या खाक लेंगे? सीधी बात कहें तो सट्टा लगाने वाले अपने लिये खेलते हैं। वह दर्शक नहीं खिलाड़ी होते हैं। एक खिलाड़ी जब स्वयं
खेलता है तो वह दूसरे का खेल नहीं देख पाता। खेल देखने के लिये दर्शक बनकर बैठना जरूरी
है। शायद क्रिकेट में बढ़ता सट्टा ही उसे धर्म
के नाम से पुकारने के लिये प्रचार माध्यमों को मजबूर कर रहा है। जैसे हर धर्म में कर्मकांड होता है वैसे ही क्रिकेट
धर्म का कर्मकांड शायद मैच फिक्सिंग है। क्लब
स्तरीय प्रतियोगिता में छक्के चौके पर नर्तकिंया नृत्य करती हैं। नर्तकियों के भी दो
झुंड होते हैं जो अपनी अपनी टीम की सफलता पर त्वरित नृत्य करती हैं। हमने क्लब सुने हैं, बार सुने हैं जहां नर्तकिंया नृत्य
कर आगंतुकों का मन बहलाती हैं पर उनकी स्थापना के लिये सरकारी लायसेंस जरूरी माना गया
है। क्लब स्तरीय प्रतियोगिताओं के नृत्य के
लिये लायसेंस अनिवार्य नहीं है यह देखकर हैरानी होती है।
अभी तो जांच
एजेंसियों ने मैच फिक्सिंग को लेकर कार्यवाही
की है। कल को वह इस नृत्य कार्यक्रम के लिये लायसेंस न होने की बात कहकर भी कार्यवाही
कर सकती है। मगर ऐसा होगा नहीं क्योंकि क्रिकेट
एक धर्म बनाकर प्रचारित किया जा रहा है। अगर उसमें नृत्य पर पुलिस कार्यवाही करती है
तो कहा जायेगा कि सर्वशक्तिमान के अनेक रूप
के दरबार में भी तो नृत्य होते हैं तब वहां कार्यवाही क्यों नहीं करते?
तय बात है कि धर्मनिरपेक्षता
की दुहाई दी जायेगी। देश का चालीस से पचास
हजार करोड़ रुपये इस सट्टे की भेंट चढ़ता है।
ऐसे में मन में एक प्रश्न होता है कि क्या क्या गायों, भैंसों या बकरियों के पास
पैसा है जो यह धन लगाती हैं। तय बात है कि मनुष्य ही सट्टा लगाते हैं। जब क्रिकेट को धर्म बताने वाले प्रचार माध्यम ही
प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस क्लब स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सट्टा और मैच
फिक्सिंग की बात कहते रहे हैं तो क्या हमारे देश के मनुष्य जातीय समाज को यह बात समझ
में नहीं आ रही।
संत कबीर दास जी कह गये है कि
सांई इतना दीजिये, जा में कुटुंब समाय
आप भी भूखा न रहूं, अतिथि भी भूखा न जाये।
शायद उन्होंने
यह याचना इसलिये की थी कि अधिक धन आने पर मति मारी जाती है। जिनकी मति मारी जाती है वह मनुष्य पशु समान होता
है। तब क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाकर बरबाद
होने वाले मनुष्य के हमदर्दी समाप्त हो जाती है।
बहरहाल हम क्रिकेट मैचों के साथ ही उन पर बाहर हो रही चर्चा देखकर यह सोचते
हैं कि हम किसमें दिलचस्पी दिखायें। मैचों पर या बहस में! इधर मैच चल रहा है तो उधर बहस चल रही है। बार बार टीवी का चैनल बदलते हैं। न इधर के रहते हैं न उधर के! तब हमें एक ही मार्ग बेहतर लगता है कि स्वयं ही
कुछ लिख डालेें। यह लेख उसी विचार का परिणाम है।
लेखक एवं कवि-दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप,
ग्वालियर मध्यप्रदेश
ग्वालियर मध्यप्रदेश
writer and poet-Deepak raj kukreja "Bharatdeep",Gwalior madhya pradesh
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक ‘भारतदीप’,ग्वालियर
athor and editor-Deepak "Bharatdeep",Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
athor and editor-Deepak "Bharatdeep",Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
यह पाठ मूल रूप से इस ब्लाग‘दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका’ पर लिखा गया है। अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.शब्दलेख सारथि
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
४.शब्दयोग सारथी पत्रिका
५.हिन्दी एक्सप्रेस पत्रिका
६.अमृत सन्देश पत्रिका