वह बाजार में ला रहे हैं।
शायद मंदी से मरते व्यापार को
संजीवनी मिल जाये
इसलिये झगड़ों में तौहफे की
परंपरा चला रहे हैं।
लोग पहने या ओढ़ें नहीं
बस नारों में बह जायें
इसलिये कहीं से तारीफ खरीदते तो
कहीं अपने उत्पाद के लिये विरोध सजाते
बाजार बहुत है ताकतवर
प्रचार का यह नया नुस्खा है कि
जाति, धर्म,भाषा और लिंग के आधार पर
उत्पादों को बहस के लिये वह मुद्दा बना रहे हैं।
...........................................+.
यह कविता/आलेख इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान- पत्रिका’ पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिकालेखक संपादक-दीपक भारतदीप
No comments:
Post a Comment