इंटरनेट पर चैट करते हुए
दोनों के बीच शुरू हो गया प्रेम
कई दिनों तक चला यह
साइबर पर लव गेम
अचानक प्रेमिका के शहर
और घर में शुरू हो गया
बिजली का संकट
इधर प्रेमी सन्देश पर सन्देश भेजता
उधर प्रेमिका कभी घर के कमरे में
तो कभी छत पर टहलते हुए
झेलती घोषित पावर कट
बिजली आती तो वह इंटरनेट पर आती
पर उधर प्रेमी के घर पर
परिवार वाले लगा देते थे
कंप्यूटर पर काम करने में कट
आखिर प्रेमी के कहने पर
एक जनरेटर से चलने वाले
साइबर कैफे में जाने लगी
फिर उनकी प्रेम कहानी पटरी पर आने लगी
पर प्रेमी की खुशी ज्यादा दिन नहीं रही
प्रेम सन्देश अचानक मिलने हो गए बंद
उसकी हो गई हालत विकट
कई सन्देश उसने भेजे पर जवाब नहीं आया
आखिर उसने आत्महत्या की धमकी देते हुए
अपने ईमेल का बटन दबाया
दिल रहा था फट
उधर प्रेमिका के नये प्रेमी ने भी उसे पढा
और भेजा जवाब
'यार, पावर कट की वजह से
हम दोनों साइबर कैफे में आये
वह तुमसे बात करती
मैं अपनी दोस्त से
करता था चैट
एक दिन हो गए इससे मेरी भेंट
हम दोनों के लिए किश्तों में प्रेम
करना कठिन हो गया था
दोनों के यहाँ बिजली की आने-जाने का
समय एक हो गया था
दोनों का दर्द एक जैसा था
और दिल में प्यार भी वैसा ही था
एक दूसरे की हालत देखकर
दोनों का दिल गया फट
एक दूसरे का दुख बांटते हुए
हम एक-दूजे के हो गए
हमें दोष न देना
पावर कट ने ही किया
तुम्हारे प्यार की सप्लाई में कट
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
6 years ago
1 comment:
पावर कट के खेल ने बचा दिया भैय्या वरना अभी कलम की जगह राशन की लिस्ट लिये घर-गृहस्थी का बोझ ढो रहे होते। मजेदार रचना
Post a Comment