आदर घटे नरेस ढिंग, बसे रहे कछु नाहिं
जो रहीम कोटिन मिले, धिग जीवन जग माहिं
कविवर रहीम कहते हैं कि राजा के समीप सदा निवास करने से सम्मान में कमी आती है और कुछ भी प्राप्त नहीएँ होता। यदि व्यक्ति भीड़ में शामिल हो जाता है तो उसकी अपनी कोई पहचान नहीं रहती। ऐसे जीवन को धिक्कार है।
आप न काहूँ काम कि, डार पात फल फूल
औरन को रोकत फिरै, रहिमन पेड़ बबूल
कविवर रहीम कहते हैं कि जैसे बबूल के पेड़ की शाखा, पत्ते पेड़, फल और फूल किसी काम के नहीं होते और अन्य पेड़ों के विकास को भी रोक लेते हैं, उसी प्रकार अनेक व्यक्ति व्यर्थ जन्म लेकर दुसरे व्यक्तियों के जीवन में भी बाधक बन जाते हैं।
आनंद उठाने का सबसे अच्छी तरीका यह है कि आप एकांत में जाकर ध्यान
लगायें-चिंत्तन (Anand Uthane ka tareeka-Chinttan)
-
रोकड़ संकट बढ़ाओ ताकि मुद्रा का सम्मान भी बढ़ सके।
---
हम वृंदावन में अनेक संत देखते हैं जो भल...
6 years ago
No comments:
Post a Comment